शहर की सड़कों पर से हटाया गया अतिक्रमण, दी गयी सख्त चेतावनी

गोपालगंज. शहर में जाम और अव्यवस्था की समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 28, 2025 7:48 PM

गोपालगंज. शहर में जाम और अव्यवस्था की समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान आंबेडकर चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक मुख्य मार्गों और अन्य भीड़भाड़ वाले चौराहों से अतिक्रमण हटाया गया. इसके लिए तीन जेसीबी मशीने लगायी गयी थीं. अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी ने किया. कार्रवाई के दौरान सड़कों और फुटपाथ पर अवैध रूप से ठेला, खोमचा, दुकानों का सामान और अन्य अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाया गया. नगर परिषद की टीम ने कई जगहों पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाया जायेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. टीम ने रास्ते पर सामान फैलाने वाले दुकानदारों से तत्काल सड़क खाली करायी और अवरोधक सामग्री जब्त कर ली. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है