दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए संगठित होकर चलने पर दिया गया जोर

भोरे. प्रखंड क्षेत्र के दलित समाज के लोगों की बैठक लामी चौर स्थित एक निजी विद्यालय में की गयी. इस बैठक में दलित वर्ग के लोगों ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 8, 2025 6:27 PM

भोरे. प्रखंड क्षेत्र के दलित समाज के लोगों की बैठक लामी चौर स्थित एक निजी विद्यालय में की गयी. इस बैठक में दलित वर्ग के लोगों ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक में सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक सुनील कुमार के पक्ष में समर्थन करने का वादा किया गया. बैठक की अध्यक्षता सत्यम कुमार ने की. मौके पर अक्षय कुमार, मुन्ना कुमार, राम प्रदीप कुमार, नित्यानंद कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार, राम बुंदेला, राम राम, राकेश कुमार, संतोष कुमार सहित कई समाजसेवी और दलित वर्ग के गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित लोगों ने वर्तमान समय में दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए संगठित होकर चलने पर जोर दिया. सभी ने मिलकर सरकार की नीतियों की सराहना की और आश्वासन दिया कि आगामी चुनाव में विधायक सुनील कुमार को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. इस अवसर पर सत्यम कुमार ने कहा कि दलित समाज की भागीदारी से ही समग्र विकास संभव है. हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. बैठक में व्यापक चर्चा के बाद सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है