सेफ्टी किट के बिना जान जोखिम में डाल काम करते हैं बिजलीकर्मी
गोपालगंज. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुचारु बनाये रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले बिजलीकर्मी आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.
गोपालगंज. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुचारु बनाये रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले बिजलीकर्मी आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं. गुरुवार की दोपहर में अरार रोड स्थित बिना सेफ्टी किट के कार्य करते दिखे बिजिलीकर्मी. हालात ये हैं कि ज्यादातर लाइनमैन और तकनीकी कर्मचारी बिना हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट और जैकेट जैसी सुरक्षा सामग्री के ही पोल पर चढ़ते हैं. नतीजा यह है कि हर साल करंट लगने से कई बिजलीकर्मियों की मौत हो जाती है, फिर भी विभागीय जिम्मेदारों की नींद नहीं खुलती. बिजली विभाग में सेफ्टी किट की कमी कोई नयी बात नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षा उपकरणों की मांग कई बार की गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. कई मामलों में उपकरण आये भी, तो उनकी गुणवत्ता बेहद खराब पायी गयी या संख्या इतनी कम कि कर्मचारियों तक पहुंच ही नहीं पायी. मजबूरी में लाइनमैन टूटी-फूटी सीढ़ियों और पुराने दस्तानों के सहारे हाई वोल्टेज लाइनों पर काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
