Gopalganj News : भाजपा की बूथ अध्यक्ष कार्यशाला में बनी चुनाव की रणनीति

महम्मदपुर के एक मैरेज हॉल में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए-2 कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 19, 2025 8:28 PM

महम्मदपुर. महम्मदपुर के एक मैरेज हॉल में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए-2 कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सही मतदाता कटे नहीं, गलत मतदाता बचे नहीं का संकल्प हर कार्यकर्ता को निभाना होगा. उन्होंने कहा कि जब सभी कार्यकर्ता निष्ठा से जुटेंगे, तो 2025 में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी और बिहार में डबल इंजन की सरकार मजबूत होगी. उन्होंने वर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में बैकुंठपुर का नहीं, विधायक का विकास हुआ है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि ने कहा कि भाजपा चुनावी मोड में है और हर कार्यकर्ता को युद्ध के लिए तैयार रहना है. उन्होंने गोपालगंज की सभी छह सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा. मौके पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें अजय तिवारी, विरेंद्र सहनी, प्रमोद गुप्ता, विनय यादव और रामबाबू चौहान प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है