उचकागांव में आग तापते समय झुलसी बुजुर्ग महिला, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में आग तापते समय एक बुजुर्ग महिला झुलसी गयी, जिसे बाद में परिजनों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में आग तापते समय एक बुजुर्ग महिला झुलसी गयी, जिसे बाद में परिजनों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसी महिला उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपूरा गांव के निवासी रेशमा देवी बतायी गयी है. बताया गया कि रेशमा देवी अपने घर के आंगन में ठंड से बचने के लिए बथान में आग ताप रही थीं. इसी दौरान असंतुलन बिगड़ने से वह आग के काफी करीब चली गयीं, जिससे उनके शरीर का एक हिस्सा झुलस गया. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. महिला की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में बथानी तापने के दौरान अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ठंड में आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाये, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
