कुचायकोट में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग पर टांगी से किया हमला, हालत गंभीर

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलुआ टोला बखरी गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार को हुई मारपीट में एक युवक पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया गया.

By GOVIND KUMAR | December 3, 2025 5:38 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलुआ टोला बखरी गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार को हुई मारपीट में एक युवक पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया गया. मारपीट में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल बुजुर्ग बलुआ टोला बखरी गांव के निवासी रघुनाथ यादव के पुत्र सतेंद्र यादव बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बलुआ टोला मोड़ पर किसी पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. इसी दौरान आरोपित पक्ष के एक युवक ने अचानक टांगी से सतेंद्र पर हमला कर दिया. तेज धारदार हथियार से हुए वार के कारण वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है