महमदपुर में जमीन के विवाद में बुजुर्ग पर दाब से किया हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरिया गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरिया गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें परिजनों की मदद से तत्काल इलाज के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. घायल बुजुर्ग बांसघाट मसूरिया गांव के निवासी स्वर्गीय मंगल राय के पुत्र रामेश्वर राय बताये गये हैं. घटना में हमलावर के रूप में गांव के ही सुदामा राय, पिता सुबोध राय के नाम सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार, जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अचानक कहासुनी बढ़ गयी, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. आरोप है कि सुदामा राय ने दाब से रामेश्वर राय पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग के शरीर पर गंभीर चोटें आयीं, जहां डाॅक्टर ने उनकी हालत गंभीर बतायी है और इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
