भोरे में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने किया जनसंवाद, महिलाओं ने बांधी राखी, व्यवसायियों ने रखीं समस्याएं

भोरे. बिहार के शिक्षा मंत्री सह भोरे विधायक सुनील कुमार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. दौरे की शुरुआत उन्होंने भोरे के एक मैरेज हॉल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम से की.

By Sanjay Kumar Abhay | August 8, 2025 5:44 PM

भोरे. बिहार के शिक्षा मंत्री सह भोरे विधायक सुनील कुमार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. दौरे की शुरुआत उन्होंने भोरे के एक मैरेज हॉल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम से की. यहां उपस्थित महिलाओं ने मंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनका अभिनंदन किया और उनकी दीर्घायु की कामना की. मंत्री ने भी सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और महिलाओं की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना. महिला संवाद के बाद मंत्री सुनील कुमार भोरे पंचायत के विभिन्न इलाकों, उत्तर टोला, बेलवा मिश्र, दक्षिण टोला और थाना रोड में स्थानीय लोगों से मिले. बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, नाली, जलनिकासी और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ीं परेशानियों को विस्तार से बताया. बाजार के व्यवसायियों ने भी मंत्री से मुलाकात कर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, पुलिस गश्त बढ़ाने और थाना रोड पर लंबे समय से हो रही जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत दिलाने की मांग रखी. इसके बाद मंत्री भोरे के डॉ आशीष कुमार के आवास पर पहुंचे, जहां पहले से जुटे ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों से उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों के माध्यम से जल्द से जल्द समाधान कराया जायेगा. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान दीपू मिश्र, राजीव रंजन तिवारी, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेंद्र द्विवेदी, चुन्नू खां, टुनटुन सिंह समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है