कोयलादेवा बाजार की जर्जर सड़क पर पलटा इ-रिक्शा, चार महिलाओं समेत पांच घायल

फुलवरिया. प्रखंड के कोयलादेवा बाजार की जर्जर सड़क पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गहरे गड्ढे और जलजमाव के कारण एक इ-रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार चार महिलाएं और चालक घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 18, 2025 3:55 PM

फुलवरिया. प्रखंड के कोयलादेवा बाजार की जर्जर सड़क पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गहरे गड्ढे और जलजमाव के कारण एक इ-रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार चार महिलाएं और चालक घायल हो गये. बताया जाता है कि चालक मुन्ना प्रसाद मिश्र बतरहां से इ-रिक्शा पर लोगों को बैठा कर खैरटिया जा रहा था. बाजार पहुंचने पर सड़क पर बने गड्ढे में पहिया फंसने से इ-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. अचानक हुई घटना से बाजार में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय दुकानदारों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया. चालक ने बताया कि सड़क कई जगह एक से दो फुट धंसी हुई है. बारिश के पानी से गड्ढे ढक जाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बुधवार का हादसा तो मामूली था, लेकिन कभी भी गंभीर घटना हो सकती है. व्यवसायियों शंकर गुप्ता, विद्या शंकर सिंह, हिमांशु यादव और अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है