कलशयात्रा के साथ दुर्गा पूजनोत्सव शुरू

भोरे. प्रखंड के बगही रोड स्थित राष्ट्रीय जन जागरण विकास समिति द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजन उत्सव के तहत भव्य जलयात्रा निकाली गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | September 28, 2025 7:21 PM

भोरे. प्रखंड के बगही रोड स्थित राष्ट्रीय जन जागरण विकास समिति द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजन उत्सव के तहत भव्य जलयात्रा निकाली गयी. जलयात्रा का शुभारंभ आचार्य पं. शेषनाथ द्विवेदी के मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पंडाल से किया गया. यह यात्रा भिंगारी रोड, लच्छीचक होते हुए शिवाला पोखर पहुंची. जहां यजमान रमाकांत शाह एवं उनकी पत्नी ने भूमि व जल पूजन संपन्न किया. कार्यक्रम में 551 कन्याओं के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए. नौ बालिकाओं को नवदुर्गा स्वरूप में पूजित किया गया. पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जल व शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम के संचालन में समिति अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार शुक्ला, ठाकुर राजेश कुमार, किशोर पांडे, दिलीप कुमार, आदित्य पांडेय, शीलू बरनवाल सहित कई समाजसेवियों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है