पुलिस की सख्ती से वाहन चालकों से सात दिनों में 13 लाख से अधिक का चालान

गोपालगंज. पुलिस ने 30 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच जिलेभर में विशेष यातायात जांच अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है.

By GOVIND KUMAR | December 7, 2025 5:49 PM

गोपालगंज. पुलिस ने 30 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच जिलेभर में विशेष यातायात जांच अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस अवधि में कुल 13 लाख नौ हजार रुपये की शमन राशि वसूल की गयी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. जांच के दौरान सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चलाने वालों पर की गयी. इनसे कुल 5 लाख 94 हजार 500 सौ रुपये का चालान काटा गया. वहीं इंश्योरेंस से संबंधित चालानों में 2 लाख 44 हजार 500 सौ रुपये की वसूली की गयी. नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों से तीन हजार रुपये शमन शुल्क के रूप में लिये गये. चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों पर भी सख्ती बरती गयी, जिससे 32 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. दोपहिया पर तीन सवारियों को बैठाकर चलाने वालों से भी 32 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया. इसी तरह बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 80 हजार रुपये की वसूली की गयी. वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं रहने पर पुलिस ने एक लाख 34 हजार रुपये का चालान किया. यातायात नियमों का अन्य प्रकार से उल्लंघन करने वालों पर 45 हजार रुपये तथा सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों से राशि वसूली गयी. इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर 85 हजार रुपये और अन्य श्रेणी के उल्लंघनों में 59 हजार रुपये का चालान काटा गया. पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है