एलपीसी अटकने से जिले के 978 शिक्षकों का वेतन रुका

गोपालगंज. जिले में पदस्थापित हुए 978 शिक्षकों का वेतन एलपीसी (लास्ट पे सर्टिफिकेट) नहीं मिलने के कारण अटक गया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 19, 2025 3:59 PM

गोपालगंज. जिले में पदस्थापित हुए 978 शिक्षकों का वेतन एलपीसी (लास्ट पे सर्टिफिकेट) नहीं मिलने के कारण अटक गया है. ये सभी शिक्षक दूसरे जिलों से गोपालगंज में ट्रांसफर होकर आये हैं. इनमें बीपीएससी से चयनित विद्यालय अध्यापक और विशिष्ट शिक्षक भी शामिल हैं. एलपीसी यानी लास्ट पे सर्टिफिकेट उस प्रमाणपत्र को कहते हैं, जिसमें किसी कर्मचारी का वेतन, सेवा विवरण और वित्तीय देनदारियों का ब्योरा दर्ज होता है. नये कार्यस्थल पर वेतन भुगतान शुरू करने के लिए यह अनिवार्य होता है. एलपीसी के बिना संबंधित जिले का कोषागार वेतन का भुगतान नहीं कर सकता. एलपीसी जारी करने में हो रही देरी से इन शिक्षकों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. एक ओर नये जिले में वे कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं, वहीं महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. सदर, कुचायकोट, भोरे, बैकुंठपुर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में ट्रांसफर होकर आये कई शिक्षकों ने बताया कि मकान किराया, बच्चों की पढ़ाई और पारिवारिक जरूरतें पूरी करने में दिक्कत हो रही है. समय पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षक मानसिक तनाव में हैं. शिक्षकों ने विभाग से जल्द से जल्द एलपीसी प्रक्रिया पूरी कर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है