डॉक्टर क्लब ने सलेमगढ़ में लगाया मेडिकल कैंप, 398 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
गोपालगंज. डॉक्टर क्लब गोपालगंज द्वारा सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ बाजार स्थित आरएनपी स्कूल के प्रांगण में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. डॉक्टर क्लब गोपालगंज द्वारा सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ बाजार स्थित आरएनपी स्कूल के प्रांगण में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 398 की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में गोपालगंज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया. डॉक्टर क्लब गोपालगंज के चिकित्सकों का कहना है कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से काफी संख्या में मरीज गोपालगंज इलाज कराने आते हैं. इसलिए हम सभी को मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में कैंप लगाकर मुफ्त सेवा देनी चाहिए. इसी उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में गोपालगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी तिवारी, डॉ अरविंद कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ शिवेंदु तिवारी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अमितेश त्रिपाठी (एमडी), डॉ अमरेश कुमार,आंख के चिकित्सक, कुचायकोट की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ सरिता कुमारी, गोरखपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ डीके त्रिपाठी सहित सभी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. इस अवसर पर सलेमगढ़ के आसपास के क्षेत्र से दर्जनों प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
