कागजात के मिलान में नहीं बरतें किसी तरह की लापरवाही, वरना अधूरा रह जायेगा आवेदन
उचकागांव. प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाभियान के तीसरे दिन मंगलवार को छोटका सांखे व दहीभाता पंचायत भवन पर शिविर आयोजित किया गया.
उचकागांव. प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाभियान के तीसरे दिन मंगलवार को छोटका सांखे व दहीभाता पंचायत भवन पर शिविर आयोजित किया गया. शिविर में आवेदन जमा करने और प्रक्रिया जानने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. छोटका सांखे पंचायत भवन पर 82 तथा दहीभाता पंचायत भवन पर 63 लोगों ने अपनी जमीन का खाता, खेसरा, रकबा संशोधन एवं छूटे खेसरा जोड़ने के लिए आवेदन दिया. छोटका सांखे में नोडल पदाधिकारी के रूप में सीओ विकेश कुमार एवं शिविर प्रभारी राजस्व कर्मचारी संजीव पटेल तैनात थे, जबकि दहीभाता में नोडल पदाधिकारी कृषि समन्वयक राजदेव राय व प्रभारी शुभम कुमार रहे. सीओ विकेश कुमार लगातार मोबाइल से नोडल पदाधिकारियों और प्रभारियों से संपर्क में रहे तथा दोनों पंचायतों में पहुंचकर शिविर का जायजा भी लिया. तीसरे दिन कुल 146 आवेदन प्राप्त हुए. सीओ ने लोगों से कहा कि कागज़ात के मिलान में लापरवाही नहीं बरतें, वरना आवेदन अधूरा रह जायेगा. इसके अलावा कई जानकारियां दीं. राजस्व महाअभियान शिविर में तीन सौ आवेदन जमा फुलवरिया /मांझा. फुलवरिया व मांझा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बथुआ बाजार पंचायत से 105, चमारी पट्टी से 100 और पुरैना पंचायत भवन से करीब 100, इस प्रकार कुल 300 से अधिक आवेदन रैयतों द्वारा जमा किये गये. सीओ वीरबल वरुण कुमार व मुन्ना कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य रैयतों की जमीन से जुड़े कागजात की त्रुटियों को पंचायत स्तर पर ही दूर करना है. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित विवादों का निबटारा अब तेज गति से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
