सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स शुरू, डॉ तुलिका सिंह बनीं पहली छात्रा

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में शुक्रवार को डीएनबी कोर्स की विधिवत शुरुआत हो गयी. पीडियाट्रिक्स (शिशु रोग) विभाग में मेडिकल की छात्रा डॉ तुलिका सिंह ने दाखिला लेकर इतिहास रच दिया.

By GOVIND KUMAR | December 19, 2025 8:06 PM

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में शुक्रवार को डीएनबी कोर्स की विधिवत शुरुआत हो गयी. पीडियाट्रिक्स (शिशु रोग) विभाग में मेडिकल की छात्रा डॉ तुलिका सिंह ने दाखिला लेकर इतिहास रच दिया. वह सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स में नामांकन लेने वाली पहली छात्रा बनीं. सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद, डॉ एकेचौधरी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ अग्रवाल की मौजूदगी में डॉ तुलिका ने एडमिशन लिया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के तर्ज पर डीएनबी कोर्स संचालित करने की मान्यता मिली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की टीम द्वारा जांच के बाद पीडियाट्रिक्स विभाग में दो सीटों के लिए मान्यता प्रदान की गयी है, जिसमें पहली सीट पर डॉ तुलिका सिंह का नामांकन हुआ है. सीवान के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक परिवार से आने वाली डॉ तुलिका सिंह अपने दाखिले को लेकर काफी उत्साहित नजर आयीं. इस अवसर पर उनके माता-पिता एवं भाई भी मौजूद रहे. डीएनबी कोर्स की शुरुआत से जिले में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नयी मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है