अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस हुई सक्रिय
गोपालगंज. जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए जिला पुलिस लगातार कड़ी निगरानी में जुटी हुई है.
गोपालगंज. जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए जिला पुलिस लगातार कड़ी निगरानी में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात रात्रि गश्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान बैंक व एटीएम, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों और प्रमुख सड़क मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की गयी. पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और देर रात आवश्यक रोक-टोक के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की. इसके अलावा जिले में रात्रि ड्यूटी एवं ओडी चेकिंग अभियान भी विशेष रूप से चलाया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पु.नि. सह विधि शाखा प्रभारी तथा पु.नि. सह प्रभारी हिन्दी शाखा ने नगर थाना, यादोपुर थाना, माझा थाना और थावे थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. अधिकारियों ने पुलिस बल की तैनाती, गश्ती की वास्तविक स्थिति तथा कर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. अभियान के दौरान अधिकारियों ने गश्ती दल को सतर्कता बढ़ाने, रात के समय मुख्य मार्गों को प्राथमिकता देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया. पुलिस का यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा. जिला पुलिस ने जनता से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
