जिला पुलिस ने 24 घंटे में 25 आरोपितों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराबबंदी उल्लंघन, शराब सेवन और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By GOVIND KUMAR | December 1, 2025 6:09 PM

गोपालगंज. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराबबंदी उल्लंघन, शराब सेवन और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हथुआ थाना पुलिस ने चैनपुर निवासी अंकेश कुमार को शराबबंदी उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं नगर थाना पुलिस ने बसडीला बाजार के वीरेश साह और भितभेरवां के सुरेश कुमार रावत को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में हरिहरपुर निवासी चंदन कुर्वे को भी हिरासत में लिया. कुचायकोट थाना पुलिस ने बधौली की एक महिला को शराबबंदी उल्लंघन में गिरफ्तार किया, जबकि बलुआ टोला बखरी के रवि कुमार को मारपीट और उपद्रव से जुड़े मामले में पकड़ा गया. मांझा थाना क्षेत्र में अझयों निवासी राजकुमार महतो तथा उमरमठिया की एक महिला को शराबबंदी से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया. मीरगंज थाना पुलिस ने एकडंगाबाजार के मृत्युंजय सिंह को गंभीर अपराध से जुड़े पुराने मामले में गिरफ्तार किया. श्रीपुर थाने की पुलिस ने गिदहा निवासी शमशाद अली को शराबबंदी उल्लंघन में पकड़ा. बरौली थाना पुलिस ने सलोना निवासी सलेन्द्र महतो को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने सिरसा सिदा के मुकेश नट और शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया. जादोपुर थाना पुलिस ने चतुरबगहा निवासी पिटु राय को पकड़ा, जबकि विशम्भरपुर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में रामप्रसाद साहनी, विजय कुमार और मुमताज अंसारी को जेल भेजा गया. इसी थाना क्षेत्र के मटिहिनिया सलमपुर के अनवर अली को भी एक अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया. कटेया थाना पुलिस ने लाछपुर के गोल्डेन ओझा, रवि कुमार ओझा और राजेश सिंह को गिरफ्तार किया. उचकागांव थाना पुलिस ने छोटकासाखे के शम्भु कुशवाहा, जमसड़ के दीपक सिंह तथा शराब सेवन के आरोप में कन्हैया मुशहर और रामअयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है