दीघा में कराटे चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने झटके तीन गोल्ड मेडल

गोपालगंज. आजादी कप कराटे चैंपियनशिप पटना के दीघा के एक स्कूल में आयोजित हुई. इसमें गोपालगंज के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 8, 2025 3:46 PM

गोपालगंज. आजादी कप कराटे चैंपियनशिप पटना के दीघा के एक स्कूल में आयोजित हुई. इसमें गोपालगंज के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. इसमें टोटल तीन गोल्ड, एक सिल्वर, चार ब्रांज मेडल बच्चों ने हासिल कर स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभी मेंबर को धन्यवाद दिया. इन सभी बच्चों को राज्य कराटे संघ के महासचिव पंकज कमली एवं सूरज के हाथों मेडल और प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिया गया. बच्चे काफी खुश नजर आये. गोल्ड मेडल में जय कुमार, फरहान अख्तर, माहिरा जफर, नित्य कुशवाहा, तो सिल्वर मेडल आभा कुमारी, ब्रांज मेडल नव्या पंडित, आनंद कुमार, जय कुमार यादव सभी ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में हासिल किया. बच्चों को आजादी कप कराटे चैंपियनशिप में खेलकर बहुत ही अच्छा लगा. हमेशा समय-समय पर जिला लेवल के, राज्य लेवल और राष्ट्रीय लेवल के चैंपियनशिप में भाग लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है