gopalganj news : मिंज स्टेडियम में कल से शुरू होगी जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता

gopalganj news : मिंज स्टेडियम व वीएम फील्ड में होगा खेल, एसएस बालिका स्कूल व विवाह भवन में ठहरने की व्यवस्था

By SHAILESH KUMAR | August 16, 2025 10:13 PM

गोपालगंज. सोमवार से जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता की की शुरुआत हो जायेगी, जिसमें प्रखंड स्तर के विजेता स्कूली छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन की ओर इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में होगा. इसके बाद कुछ खेलों का आयोजन मिंज स्टेडियम में और कुछ का वीएम फील्ड में किया जायेगा. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा नगर परिषद के विवाह भवन में की जायेगी. जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने आयोजन को लेकर जिलास्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है. खेल मैदानों में समतलीकरण एवं साफ-सफाई का काम भी अंतिम चरण में है. आवासन स्थल पर भी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. बता दें कि मशाल खेल प्रतियोगिता, बिहार राज्य खेल प्राधिकारण, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में कुल पांच प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइक्लिंग जैसे खेल शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं में अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग के वे बालक और बालिकाएं भाग लेंगे, जो प्रखंड स्तर पर विजेता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है