विजयीपुर में छत के पानी की निकासी को लेकर विवाद, पिता और पुत्री गंभीर रूप से हुए घायल

गोपालगंज. विजयीपुर थाना क्षेत्र के मगहिया गांव में छत के पानी की निकासी को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया.

By Sanjay Kumar Abhay | August 14, 2025 3:48 PM

गोपालगंज. विजयीपुर थाना क्षेत्र के मगहिया गांव में छत के पानी की निकासी को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में सुरेश सिंह और उनकी पुत्री सुमन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सुरेश सिंह का आरोप है कि उनका भतीजा जानबूझकर छत का पानी उनके घर की ओर मोड़ देता है, जिससे घर में जलजमाव हो जाता है. विरोध करने पर विपक्षी पक्ष के कुछ लोग हथियार लेकर घर में घुस गये और मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्री के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है. सूचना पर विजयीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है