gopalganj news. बथुआ बाजार में सड़क पर बह रहे नाले के गंदे पानी से व्यवसाय प्रभावित

सड़क पर बहते पानी और कीचड़ ने न केवल आम लोगों के पैदल चलने को मुश्किल बना दिया है, बल्कि बाजार में ग्राहकों की संख्या भी घट रही है

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 14, 2025 7:05 PM

फुलवरिया. प्रखंड का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार पिछले कई सप्ताह से बदबूदार और नाली के गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है. मुख्य सड़क पर लगातार बहते काले और दूषित पानी ने पूरे बाजार को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है. सड़क पर बहते पानी और कीचड़ ने न केवल आम लोगों के पैदल चलने को मुश्किल बना दिया है, बल्कि बाजार में ग्राहकों की संख्या भी घट रही है. बाजार में बैरागी टोला, फुलवरिया, माडीपुर, बालेपुर, दुलारपुर, कुंवर बथुआ, विरसा बथुआ, दीवान परसा, भगवत परसा, काजीपुर और छतु बथुआ सहित करीब चार दर्जन गांवों के लोग खरीदारी और कारोबार के लिए आते हैं. लेकिन सड़क पर फैल रहे गंदे पानी और दुर्गंध ने व्यवसाय और दैनिक गतिविधियों को प्रभावित किया है. दुकानदारों ने बताया कि नौलखिया मुहल्ले से निकलने वाला नल का पानी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मार्ग होते हुए पेट्रोल पंप तक बह रहा है, जिससे सड़क पर कीचड़ और दुर्गंध फैल गई है.

नाराज व्यवसायियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

व्यापारी और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बाजार में नाला निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था तुरंत नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन पर मजबूर होंगे. बथुआ बाजार के पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम, दुकानदार अरमान आलम, टुनटुन प्रसाद, चंदन जायसवाल, सूरज गुप्ता, संदीप गुप्ता, मिट्ठु आलम, रंजित गुप्ता और सुनील कुमार ने कहा कि गंदगी और दूषित पानी से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. दुकानों में बिक रही सामग्रियों पर कीड़े-मकोड़े और मधुमक्खियों का जमाव बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बाजार दशकों से व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के कारण यह अब गंदगी का अड्डा बन चुका है. प्रशासन की चुप्पी से बाजारवासियों में रोष बढ़ रहा है और स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. व्यापारी और लोग प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं, ताकि बाजार फिर से सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में कारोबार के लिए तैयार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है