16 वायल एंटी-वेनम देने के बाद भी नहीं बच सकी थी देवांती की जान
कुंठपुर. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की शाम सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत से आक्रोश का माहौल बना रहा.
बैकुंठपुर. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की शाम सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत से आक्रोश का माहौल बना रहा. मृतका सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी स्व. केदार राय की 65 वर्षीया पत्नी देवांती कुंवर के रूप में हुई. खेत में काम करने के दौरान जहरीले सांप ने महिला को डस लिया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें परिजन बैकुंठपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें 16 वायल एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाये, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की थी. इसी दौरान काशी टेंगराही गांव के जगरनाथ महतो और रेवतिथ गांव की हसीना खातून को भी सर्पदंश के बाद भर्ती कराया गया. दोनों की स्थिति फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में है. सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सर्पदंश की स्थिति में समय पर सही इलाज मिलना बेहद जरूरी है. देरी की वजह से मरीज की जान को बचाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों में तुरंत अस्पताल पहुंचे और घरेलू उपायों या झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें. सर्पदंश से बचाव और सावधानी -सांप के डसते ही तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें. -झाड़-फूंक या घरेलू इलाज में समय न गंवाएं. – मरीज को दौड़ाने या अधिक हिलाने-डुलाने से बचें. – विष के फैलाव को रोकने के लिए मरीज को शांत और स्थिर रखें. – डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
