बैकुंठपुर में उपनिदेशक ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड में राज्य सरकार के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी. इस क्रम में आइसीडीएस निदेशालय के उप निदेशक भुवन कुमार ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड में राज्य सरकार के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी. इस क्रम में आइसीडीएस निदेशालय के उप निदेशक भुवन कुमार ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) के माध्यम से शत-प्रतिशत टेक होम राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया. उप निदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध अभिलेखों की जांच करते हुए टेक होम राशन वितरण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लाभुकों से सीधी बातचीत कर यह भी जाना कि उन्हें समय पर राशन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं. जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पात्र लाभुकों के बीच प्रति माह सूखा राशन का नियमित रूप से वितरण किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उप निदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों से प्रतिदिन मिलने वाले पोषाहार के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने सेविकाओं से बातचीत कर बच्चों की उपस्थिति, पोषण स्तर और केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उप निदेशक भुवन कुमार ने स्पष्ट कहा कि एफआरएस प्रणाली के माध्यम से ही प्रत्येक माह शत-प्रतिशत टेक होम राशन वितरण सुनिश्चित किया जाये, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे. इधर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने भी प्रखंड के अजबीनगर, चमनपुरा, रेवतिथ, परसौनी और उसरी पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने टीएचआर वितरण की समीक्षा करते हुए सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से लाभुकों तक पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
