बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर करेंगे काम

कुचायकोट. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 27, 2025 6:04 PM

कुचायकोट. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल प्रबंधन और रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रखंड अंतर्गत सीएचसी और एचएससी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे. बैठक की शुरुआत नवनियुक्त सदस्यों के परिचय से हुई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, समिति सदस्य राजू कुशवाहा, रीना देवी, उमेश तिवारी, वीरेंद्र राम, असुरन राम और राकेश तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है