राजस्व महाअभियान जमीन के कागजात में सुधार के लिए विभाग चलायेगा डोर-टू-डोर अभियान

फुलवरिया. प्रखंड में भूमि संबंधी दस्तावेजों के सुधार और अद्यतन के उद्देश्य से राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 5:17 PM

फुलवरिया. प्रखंड में भूमि संबंधी दस्तावेजों के सुधार और अद्यतन के उद्देश्य से राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में घर-घर जाकर भूमि दस्तावेजों को सुधारने और संबंधित रैयतों को अद्यतन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराने की योजना है. इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सीओ बीरबल वरुण कुमार ने की. बैठक में राज्य स्तर के प्रशिक्षक, कुचायकोट के सीओ मणि भूषण कुमार और विशेष सहायक बंदोबस्त ट्रेनर सोनू कुमार उपस्थित रहे. इसके अलावा प्रखंड के सभी विशेष सर्वेक्षणकर्मी, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद रहे. सीओ बीरबल वरुण कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान राजस्व विभाग आपके द्वार योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर चलायेगा. इस दौरान ऑनलाइन की गयी वर्तमान जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर जाकर दी जायेगी. साथ ही छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए पंचायत स्तर पर हलका कर्मचारियों की देखरेख में शिविर लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी पंचायतों में टीम गठित की जा रही है. टीम के सदस्य रैयतों से आवश्यक दस्तावेज लेकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे. इसे ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज कर संबंधित प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को राजस्व कार्यालय के चक्कर से बचाकर, घर बैठे सुविधाएं देना है. राजस्व महाअभियान के माध्यम से सरकार भूमि सुधार प्रक्रिया को गति देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयास में है. सीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि अभियान को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ चलाया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है