शिक्षा मंत्री से की विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण की मांग

गोपालगंज. सक्षमता-1 परीक्षा उत्तीर्ण कर 1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का अब तक वेतन निर्धारण नहीं हो सका है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 21, 2025 6:41 PM

गोपालगंज. सक्षमता-1 परीक्षा उत्तीर्ण कर 1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का अब तक वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. इससे जिले के सैकड़ों शिक्षक हर माह 10 हजार से कम वेतन पा रहे हैं. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने सूबे के शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि नियमावली में वेतन संरक्षण का स्पष्ट प्रावधान है, इसके बावजूद सात महीने बीत जाने के बाद भी वेतन निर्धारण प्रक्रिया लंबित है. उन्होंने पत्र में सभी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र कर उन्हें नियमानुसार वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है