दस माह से लंबित डीलर मार्जिन मनी भुगतान की मांग तेज, जिलाध्यक्ष ने अपर सचिव को भेजा पत्र
गोपालगंज. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव पंकज कुमार को एक पत्र भेजकर 10 महीने से लंबित डीलर मार्जिन मनी के भुगतान की मांग की है.
गोपालगंज. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव पंकज कुमार को एक पत्र भेजकर 10 महीने से लंबित डीलर मार्जिन मनी के भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक की मार्जिन मनी अब तक नहीं मिली है, जिससे जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी विक्रेताओं को गंभीर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविरंजन प्रसाद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सरकार द्वारा हर महीने की पांच से 10 तारीख के बीच डीलर कमीशन खाते में भेजने का वादा किया गया था, लेकिन पिछले 10 महीनों से भुगतान बंद है. उन्होंने कहा कि यह विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि पीडीएस योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसे अंतिम पायदान तक पहुंचाने में डीलरों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके बावजूद समय पर मार्जिन मनी नहीं मिलने से जीवनयापन में कठिनाइयां बढ़ गयी हैं. डीलरों को परिवहन से लेकर दुकान संचालन तक की नियमित लागत उठानी पड़ती है, लेकिन भुगतान लंबित रहने के कारण सभी विक्रेता आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. जिला अध्यक्ष ने विभाग से आग्रह किया है कि डीलरों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए फरवरी से नवंबर तक की बकाया मार्जिन मनी को अविलंब जारी किया जाये, ताकि सभी विक्रेता सुचारू रूप से अपना कार्य कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
