gopalganj news : खाड़ी देश में संदिग्ध परिस्थिति में हथुआ के मजदूर की मौत

gopalganj news : 30 जुलाई को आबूधाबी में हुई थी मौत, खाड़ी देश से शव पहुंचते ही मचा चित्कार

By SHAILESH KUMAR | August 16, 2025 10:09 PM

हथुआ. हथुआ दक्षिण मुहल्ले के एक मजदूर की मौत संदिग्ध परिस्थिति में खाड़ी देश में हो गयी. मृत मजदूर सुदर्शन राम बताया जाता है, जो पलंबर का काम करने के लिए आबूधाबी गया था. 14 माह के बाद अचानक 30 जुलाई को सुदर्शन की मौत की सूचना परिजनों को मिली, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, परिजन हार्ट अटैक की शिकायत का हवाला दे रहे हैं. हालांकि मजदूर की मौत किसी अन्य कारण भी लोग दबी जुबान से बता रहे हैं. फिलहाल 17 दिनों के बाद शव बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचा है. शनिवार की देर रात तक पटना एयरपोर्ट से मृतक के पैतृक गांव हथुआ शव आयेगा, जहां रविवार को दाह संस्कार होगा. मृतक की पत्नी मालती देवी पति की मौत के बाद सदमे से उभर नहीं पा रही है. वहीं मृतक की मा का देहांत पूर्व में हो चुका है. जबकि, 80 वर्षीय पिता लाठी के सहारे पुत्र की मौत पर बेसुध पड़े हुए हैं. मृतक अपने पीछे चार पुत्रियां तथा एक पुत्र इंद्रजीत को छोड़ गया है. वहीं, कंपनी द्वारा मृत परिवार को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है