gopalganj news : शराब तस्करों का पीछा कर रहे होमगार्ड जवान की हादसे में मौत

gopalganj news : विशंभरपुर थाने के सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुआ हादसाउत्पाद विभाग के डिप्टी कमिश्नर व एसपी ने की जांचसीसीटीवी में गड्ढे में गिरी होमगार्ड जवान की बाइक, सीटी स्कैन में नहीं मिली गोली

By SHAILESH KUMAR | August 16, 2025 8:35 PM

गोपालगंज. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गयी.

मृत हाेमगार्ड जवान की पहचान अभिषेक कुमार शर्मा के रूप में हुई, जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ निवासी बादशाह शर्मा का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने जांच की. जांच के बाद मौत की वजह दुर्घटना बताया गया. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे यूपी से एक बाइक पर शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर उत्पाद टीम के चार जवान दो बाइकों पर सवार होकर छापेमारी करने निकले थे. रास्ते में गड्ढा होने से बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिसमें एक होमगार्ड जवान की गिरने से मौत हो गयी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिवार वालों ने शुरुआती दौर में गोली लगने से होमगार्ड जवान की मौत का आरोप लगाया था. आरोपों के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने पूरे मामले की गहनता से जांच की और एक्सरे के साथ सीटी स्कैन करवाया, लेकिन दोनों ही जांच में गोली की पुष्टि नहीं हुई.

डायल-112 के चालक को जमीन विवाद में मारी गोली, रेफर

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में शुक्रवार की देर शाम विशंभरपुर थाने के डायल-112 के चालक उमेश पांडेय को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना उस वक्त हुई जब उमेश पांडेय अपने घर छुट्टी पर आये हुए थे. जख्मी जवान के पुत्र ने थाने में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि सदर-टू एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना की वजह जमीन का विवाद बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि शराब बेचने का विरोध करने पर गोली मारी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है