बैकुंठपुर में रेल ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के खजूहट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे 25 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 15, 2025 7:06 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के खजूहट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे 25 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद किये गये शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि छपरा-थावे रेलखंड के दिघवा दुबौली एवं कतालपुर हाॅल्ट के बीच खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप झाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना मवेशी चराने वाले लोगों ने गेटमैन को दी. 21 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के कीमैन अरुण कुमार ने युवक का शव झाड़ी में देखने के बाद तत्काल दिघवा दुबौली के स्टेशन अधीक्षक को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने बैकुंठपुर थाने को लिखित रूप में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची, जहां युवक का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि कई लोग ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग घटना के पीछे संदेह जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है