आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ डीएवी स्कूल का सावन महोत्सव
गोपालगंज. शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिका खंड में सोमवार से सावन महोत्सव की शुरुआत हुई.
गोपालगंज. शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिका खंड में सोमवार से सावन महोत्सव की शुरुआत हुई. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थित आर्य समाज के मंदिर में हवन यज्ञ से हुई. विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य के अध्यक्षता में हवन यज्ञ हुआ. इसके बाद आर्य समाज के मुख्य सदस्य व विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार आर्य ने झंडाेतोलन किया. इसके बाद बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने प्रस्तुति दी. वहीं नैन श्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से आयी भजन मंडली की ओर से भजन कीर्तन का कार्यक्रम चला. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य ने कहा कि सावन महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें स्कूल के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. मौके पर प्राचार्य अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य मित्रानंद आर्य, संजय कुमार राजेश, शिबू कुमार डे, डॉ रीता कुमारी आर्या आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
