फुलवरिया प्रखंड में राजस्व महाअभियान में पंचायतवार तय हुई शिविर की तिथि

फुलवरिया. प्रखंड में रैयतदारों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग द्वारा आयोजित महाअभियान शिविर की पंचायतवार सूची जारी कर दी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 21, 2025 5:45 PM

फुलवरिया. प्रखंड में रैयतदारों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग द्वारा आयोजित महाअभियान शिविर की पंचायतवार सूची जारी कर दी गयी है. प्रखंड के सीओ वीरबल वरुण कुमार ने बताया कि 20 सितंबर तक सभी रैयतदार अपने पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में आवेदन देकर भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. इसको लेकर पंचायतवार तिथियां तय की गयी हैं और घर-घर सूचना दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य रैयतदारों की समस्याओं का त्वरित निबटारा करना और जमाबंदी पंजी में सुधार कराना है. विभाग की टीम ग्रामीणों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा रही है. रैयतदार अपने दस्तावेजों में आवश्यक सुधार कर निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत राज गिदहां और बैरागी टोला में 5 से 12 सितंबर तक, चमारी पट्टी और बथुआ बाजार में 6 से 13 सितंबर तक, फुलवरिया और पैकौली बद्दो में 8 से 15 सितंबर तक, चुरामन चक और गणेश डूमर में 9 से 16 सितंबर तक, मजिरवां कला और कोयला देवा में 10 से 17 सितंबर तक तथा कररिया और मांझा गोसाई में 11 से 18 सितंबर तक शिविर लगाया जायेगा. शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. सीओ ने रैयतदारों से अपील की है कि वे अपने पंचायत भवन पर तय तिथि को पहुंचकर राजस्व महाअभियान का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है