उचकागांव में विस चुनाव में बाधा डालने वालों का तैयार होगा डेटा, होगी कार्रवाई
उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर सोमवार को उचकागांव प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.
उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर सोमवार को उचकागांव प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार प्रशांत ने की. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों से पहुंचे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में पूरी मुस्तैदी से काम करें. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि विगत लोकसभा, विधानसभा तथा स्थानीय निकाय चुनावों में अवरोध उत्पन्न करने वाले, मतदाताओं पर प्रभाव डालने वाले तथा मतदान केंद्रों तक जाने से रोकने वाले लोगों का डाटा तैयार किया जायेगा. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति और आदतन अपराधियों का भी डेटा तैयार किया जायेगा, ताकि चुनाव से पूर्व ही उन पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. बीडीओ ने कहा कि चुनाव की पवित्रता बनाये रखने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठायेगा. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने सेक्टर में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर पैनी नजर रखें. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी आशिक रसूल खान, दंडाधिकारी मैनुद्दीन अंसारी, शौकत अली, रमेश कुमार सिंह, अकबर हुसैन, ओम प्रकाश केशरी, धर्मेंद्र सिंह, ज्योतिष कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
