थावे में सांवली रंगत बन गयी प्रताड़ना का कारण, पति ने पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. थावे में में पति द्वारा पत्नी को सांवली होने के कारण प्रताड़ित कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है.
गोपालगंज. थावे में में पति द्वारा पत्नी को सांवली होने के कारण प्रताड़ित कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है. शहर के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली शबनम खातून ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व थावे थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी शमशुल के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. इसके बाद उसे सांवली रंगत को लेकर ताने मारकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी दौरान उसका पति विदेश चला गया. लगभग आठ माह बाद लौटने पर पति ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि पति अब अपनी ही एक रिश्तेदार से दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. शबनम खातून ने बताया कि उसने कई बार पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. अंततः उसने महिला थाने में पति सहित छह लोगों के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
