gopalganj news : बुलेट बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत
gopalganj news : हथुआ थाना क्षेत्र के यादव पिपरा गांव के समीप हुआ हादसा
gopalganj news : गोपालगंज. हथुआ थाना क्षेत्र के यादव पिपरा गांव के समीप गुरुवार की देर रात बुलेट बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक मीरगंज थाने के ओटनीपटी गांव निवासी दिलदार मियां का पुत्र असलम मियां बताया गया है. परिजनों के अनुसार असलम मियां रोज की तरह मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि असलम मियां उछल कर सड़क पर ही गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट सवार युवक तेज रफ्तार से आ रहा था और मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण असलम मियां सीधे उसकी चपेट में आ गया. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. असलम मियां अपने परिवार की आर्थिक रूप से रीढ़ माना जाता था और रोज मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था. उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुलेट बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपित चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाये. इस हादसे ने एक बार फिर तेज़ रफ़्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
