थावे में एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने उड़ाये 40 हजार रुपये

थावे. थावे में साइबर अपराधियों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में रामचंद्रपुर रामायण राय टोला निवासी पुष्पेंद्र नारायण सिंह ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 3, 2025 5:38 PM

थावे. थावे में साइबर अपराधियों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में रामचंद्रपुर रामायण राय टोला निवासी पुष्पेंद्र नारायण सिंह ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह पैसा निकालने के लिए भोला मार्केट स्थित एटीएम पर गया था. इसी दौरान दो युवक पहुंचे और मशीन में छेड़छाड़ करने लगे. रोकने पर एक युवक उससे उलझ गया, जबकि दूसरे ने उसके असली कार्ड की जगह दूसरा कार्ड मशीन में लगा दिया. पीड़ित बिना पैसा निकाले एटीएम से चला गया, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर देखा, तो उसके हाथ में नफीसा खातून के नाम का कार्ड था. जब वह ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा, तो पता चला कि खाते से 40 हजार रुपये पहले ही निकाल लिये गये हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है