Gopalganj News : एसपी के फर्जी आइडी से की 95 हजार की साइबर ठगी
जिले में साइबर अपराधियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात के फर्जी फेसबुक आइडी से शहर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रमुख डॉक्टर कौशल्या सिंह को ठगा है.
गोपालगंज. जिले में साइबर अपराधियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात के फर्जी फेसबुक आइडी से शहर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रमुख डॉक्टर कौशल्या सिंह को ठगा है. डॉक्टर को पटना के आशियाना स्थित फ्लैट का बिजली बिल का एडवांस चार हजार रुपये जमा करने का झांसा देकर कंज्यूमर सपोर्ट का फर्जी लिंक भेजा गया. डॉक्टर ने लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से 94,998 रुपये निकाल लिये गये. इसके बाद साइबर फ्रॉड के नंबर पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ मिला. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड का केस दर्ज किया है. अधिवक्ताओं और डॉक्टरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों ने लोगों को ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. यह घटना लोगों के लिए गंभीर चेतावनी साबित हो रही है.
एसपी के फर्जी आइडी के नाम पर हुआ फ्राॅड
हजियापुर के रहने वाले अधिवक्ता विमलेन्दु कुमार द्विवेदी चालू खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा में है. फेसबुक मैसेजर के माध्यम से “स्वर्ण प्रभात आइपीएस” नामक अकाउंट से मैसेज में बताया कि सुभित कुमार, जो सीआरपीएफ पटना में कमांडेंट हैं, उनका तबादला हो गया है और वे अपना घरेलू सामान बेचना चाहते हैं. उसी क्रम में मेरे मोबाइल पर 9521622612 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जो खुद को सुमित कुमार बता रहा था. उसने मुझे फर्नीचर (पलंग, अलमीरा, वाशिंग मशीन आदि) का फोटो भेजा और कुल कीमत 33 हजार रुपये बतायी. राशि सुनिता रानी के नाम के स्कैनर 47,500/- ठगी की गयी. सुमित कुमार, सुनिता रानी एवं बलबीर राम द्वारा संगठित रूप से ठगी का षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
