विजयीपुर पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों के जमा रुपये फंसे, बढ़ीं मुश्किलें
विजयीपुर. पोस्टऑफिस में एफडी और सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है.
विजयीपुर. पोस्टऑफिस में एफडी और सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने वाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है. विजयीपुर डाकघर में दो दर्जन से अधिक लोगों के रुपये एक वर्ष से अधिक समय से फंसे हुए हैं. अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें रकम नहीं मिल पा रही है. कुड़ारी गांव की प्रिया ने बताया कि उन्होंने 2014 में 10 वर्ष की एफडी करायी थी, जो नवंबर 2024 में परिपक्व हो गयी, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ. हर बार उन्हें केवल यह कहकर टाल दिया जाता है कि “अगले सप्ताह पैसा आ जायेगा” या “आपकी फाइल गोपालगंज भेजी गयी है.” बसहां गांव के गोपीचंद साह ने बताया कि वे विजयीपुर से लेकर गोपालगंज हेड ऑफिस तक कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला. कई अन्य ग्राहकों का भी यही हाल है. लोग अब पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने से हिचकने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर भी वे अपनी जमा राशि नहीं निकाल पा रहे, जिससे पारिवारिक संकट बढ़ रहे हैं. इस संबंध में विजयीपुर पोस्ट ऑफिस के कर्मियों का कहना है कि उनके यहां से सभी एफडी फाइलें गोपालगंज हेड ऑफिस भेज दी जाती हैं. वहीं गोपालगंज हेड ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सीवान हेड ऑफिस से संपर्क करना होगा. लगातार आश्वासन के बावजूद लोगों की रकम अटकी हुई है. इससे लोगाें में नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
