थावे में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च

थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर थावे थाना क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 9, 2025 5:40 PM

थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर थावे थाना क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में बुधवार देर शाम से गुरुवार तक सीआरपीएफ जवानों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. यह मार्च थावे बाजार, विदेशी टोला, चितुटोला, गजाधर टोला, रिखई टोला, फुलुगनी सहित कई गांवों में किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर, निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी. साथ ही प्रशासन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति धमकी देता है या वोट खरीदने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें. शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जवान लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है