थावे थाने के नये थानाध्यक्ष ने कहा, अपराध पर नियंत्रण प्राथमिकता

थावे. रविवार की देर शाम वरुण कुमार झा ने थावे थाने के नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे पूर्णिया जिले के सदर थाने में एसआइ पद पर तैनात थे.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 11, 2025 5:56 PM

थावे. रविवार की देर शाम वरुण कुमार झा ने थावे थाने के नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे पूर्णिया जिले के सदर थाने में एसआइ पद पर तैनात थे. थाने में योगदान के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, शराब माफिया पर कार्रवाई और आम जनता व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल उनकी प्राथमिकता होगी. थाना परिसर में पहले दिन एसआइ शशि सपना और अवधेश कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया तथा मां थावे दुर्गा भवानी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है