अपराध नियंत्रण और शराब पर अंकुश होगी प्राथमिकता

उचकागांव. स्थानीय थाने में पहुंच कर नये थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक अभिषेक कुमार ने विधिवत प्रभार ग्रहण किया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 5:50 PM

उचकागांव. स्थानीय थाने में पहुंच कर नये थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक अभिषेक कुमार ने विधिवत प्रभार ग्रहण किया है. थाने में पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि थान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चौकीदार से पदाधिकारी तक मुस्तैद रहेंगे. बता दें कि डीआइजी सारण के आदेश के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव का तबादला सारण जिले में हुआ था. इसके बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित के आदेश पर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने उचकागांव थाने में पहुंच कर विधिवत प्रभार संभाल लिया है. इसके साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से प्रवेश मार्ग व संदिग्ध ठिकानों की निगरानी भी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है