बकरी से भोजन जूठा होने के विवाद में दंपती से मारपीट, चार पर प्राथमिकी
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के भागीपट्टी खुर्द गांव में बकरी द्वारा भोजन जूठा करने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के भागीपट्टी खुर्द गांव में बकरी द्वारा भोजन जूठा करने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला के आवेदन पर थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उदय गुप्ता की पत्नी रजानती देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार धनंजय गुप्ता की बकरी उनके घर में घुस गयी और भोजन जूठा कर दिया. बकरी को बाहर हांकने के बाद धनंजय गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी उनके दरवाजे पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगी, जिससे भयभीत होकर वह घर के अंदर चली गयी. आरोप है कि उसी रात करीब दस बजे सुनीता देवी तीन अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडा और चाकू लेकर उनके घर पहुंची तथा बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट की, जिससे उनकी एक उंगली टूट गयी. शोर सुनकर पहुंचे पति उदय गुप्ता के साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
