बरौली में बकाया पैसे मांगने पर दंपती पर लाठी-डंडे से हमला, पति गंभीर
गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के सुंदर नगर गांव में मंगलवार को बकाया पैसे मांगने गये दंपती पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के सुंदर नगर गांव में मंगलवार को बकाया पैसे मांगने गये दंपती पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों की पहचान सुंदर नगर गांव के निवासी राजू सनी और उनकी पत्नी रंभा देवी के रूप में हुई है. पीड़ित राजू सहनी ने बताया कि बकाया पैसे की मांगने को लेकर जब वे अपने पड़ोसी के घर गये, तो आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की. विरोध करने पर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया, जिसमें राजू गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी रंभा देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजू सनी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोइ आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
