सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से माधोपुर पंचायत को मिलेगी स्वच्छता की नयी पहचान
गोपालगंज. बरौली प्रखंड की माधोपुर पंचायत के लोगों के लिए अब राहत की खबर है. वर्षों से सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल और स्नान घर के अभाव में जूझ रहे ग्रामीणों और बाजार आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है.
गोपालगंज. बरौली प्रखंड की माधोपुर पंचायत के लोगों के लिए अब राहत की खबर है. वर्षों से सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल और स्नान घर के अभाव में जूझ रहे ग्रामीणों और बाजार आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. खासकर महिलाओं को जिन समस्याओं का सामना खुले में शौच व स्नान के कारण करना पड़ता था, उससे अब मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है. स्वच्छता के इस प्रयास से न सिर्फ लोगों की दैनिक परेशानियां दूर होंगी, बल्कि बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई और गरिमा भी बढ़ेगी. पंचायत की 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत माधोपुर बाजार में सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल एवं स्नान घर का निर्माण कराया जा रहा है. इस कार्य में पंचायत के मुखिया संतोष कुमार प्रसाद स्वयं सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. मुखिया के अनुसार माधोपुर एक प्रसिद्ध और व्यस्त बाजार है, जहां दूर-दराज के गांवों से लोग खरीदारी के लिए आते हैं. इसके बावजूद यहां बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ था. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते थे. मुखिया ने बताया कि वे लंबे समय से इस निर्माण के लिए प्रयासरत थे, लेकिन भू-माफियाओं द्वारा लगातार बाधा डाली जा रही थी. जमीन से जुड़ीं अड़चनों के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और संबंधित अधिकारियों से लगातार गुहार लगाते रहे. अंततः प्रशासन से एनओसी मिलने के बाद सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो सका. अब निर्माण पूरा होने के बाद बाजार और आसपास के ग्रामीणों को स्वच्छ व सुरक्षित सुविधा मिलेगी. इससे खुले में शौच की समस्या कम होगी, महिलाओं की गरिमा सुरक्षित होगी और स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
