कांग्रेस ने महापुरुषों का किया अपमान, होर्डिंग से ढका : भाजपा
गोपालगंज. यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि बिहार के लोगों का अपमान यात्रा है. गोपालगंज में यह यात्रा सुपर फ्लॉप रही.
गोपालगंज. यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि बिहार के लोगों का अपमान यात्रा है. गोपालगंज में यह यात्रा सुपर फ्लॉप रही. विपक्ष ने दावा किया था कि बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आयेंगे, लेकिन लोग नहीं आ पाये. भाजपा नेता, अधिवक्ता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने भाजपा की ओर से राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही. शहर में महापुरुषों की मूर्तियों को कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह ढक दिया था. राजेंद्र चौक पर देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी की मूर्ति और अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को बैनर और पोस्टर से इस कदर ढक दिया गया था कि प्रतिमा दिख ही नहीं रही थी. प्रतिमा पर जाकर माला पहनाना तो दूर, गाड़ी पर खड़े-खड़े इन महापुरुषों को नमस्कार तक नहीं किया. इच्छाधारी नेताओं ने अपने समर्थकों को भाड़े पर बुलाकर इकट्ठा किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
