सदर अस्पताल में मरीज के परिजन और सुरक्षा गार्ड के बीच नोकझोंक, बीच-बचाव पर मामला हुआ शांत
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गयी, जब इलाज कराने आये मरीज के परिजन और सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी.
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गयी, जब इलाज कराने आये मरीज के परिजन और सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी. पीड़ित थावे थाने के थावे बाजार के निवासी संजीव कुमार बताये गये. संजीव कुमार अपने बीमार परिजन को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां प्रवेश द्वार पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि मरीज की तबीयत काफी खराब थी, जिस कारण उन्होंने जल्दबाजी में बाइक को अस्पताल के मुख्य गेट के समीप खड़ा कर दिया ताकि वे तुरंत अंदर जाकर डॉक्टर को दिखा सकें.आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद गार्ड ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और बाइक हटाने को लेकर बदसलूकी की. संजीव कुमार के अनुसार गार्ड का व्यवहार असंवेदनशील था, जबकि स्थिति आपातकालीन थी. विवाद बढ़ने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. इसके बाद मामला आगे बढ़ने से रुक गया. हालांकि पीड़ित संजीव कुमार ने साफ कहा कि वे इस दुर्व्यवहार की शिकायत सिविल सर्जन से करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. अस्पताल परिसर में आये दिन पार्किंग और भीड़भाड़ को लेकर मरीजों और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बनती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
