फुलवरिया में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में संघर्ष, मां व बेटे समेत तीन घायल, पीड़िता ने थाने में की लिखित शिकायत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कमलाकांत कररिया गांव में भूमि के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कमलाकांत कररिया गांव में भूमि के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में छोटे भाई, उसकी पत्नी और बेटा शामिल हैं. पीड़िता मंजू देवी ने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि विवाद अपने ही पड़ोसी रामाधार ठाकुर से भूमि के हिस्से को लेकर हुआ. बुधवार की सुबह उसके पति हरेश ठाकुर अपने हिस्से की जमीन मांगने के लिए अपने बड़े भाई रामाधार ठाकुर के पास गये थे. इसी बात पर रामाधार ठाकुर आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर रामाधार ठाकुर ने अपने परिवार के अन्य आधा दर्जन सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचीं मंजू देवी और उनके बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. हमलावरों की हिंसा से आरोप है कि महिला और उसके बेटे को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा गया. हमलावरों ने धमकी दी कि अगर दोबारा जमीन का हिस्सा मांगा गया, तो अंजाम और भी गंभीर होगा. पीड़ित पक्ष ने थाने में रामाधार ठाकुर सहित आधा दर्जन अन्य आरोपितों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज करायी है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
