चनावे मंडल कारा में कैदियों को दी जा रही कंप्यूटर ट्रेनिंग, पढ़े-लिखे कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने को दिया जा रहा प्रशिक्षण

थावे. थावे प्रखंड के चनावे गांव स्थित मंडल कारा में कैदियों के भविष्य को नयभ् दिशा देने की पहल शुरू की गयी है. बुधवार से जेल प्रशासन ने बंद कैदियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग देनी शुरू की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 14, 2025 5:50 PM

थावे. थावे प्रखंड के चनावे गांव स्थित मंडल कारा में कैदियों के भविष्य को नयभ् दिशा देने की पहल शुरू की गयी है. बुधवार से जेल प्रशासन ने बंद कैदियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग देनी शुरू की है. एक साथ पांच कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मैट्रिक, इंटर और स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके कैदियों को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने जेल परिसर में ही एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की है. इस सेंटर में कुल पांच कंप्यूटर लगाये गये हैं, जिन पर एक योग्य ट्रेनर की देखरेख में कैदी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. जेल अधीक्षक सतेन्द्र सिंह ने बताया कि जेल में रह रहे होनहार और पढ़े-लिखे कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद जब ये कैदी जेल से बाहर निकलेंगे, तो उन्हें रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वे खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे, जिससे समाज की मुख्यधारा में जुड़ना उनके लिए आसान होगा. इस पहल के तहत इच्छुक कैदियों को पहले अपना नामांकन एवं पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उन्हें दो फेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहला सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होता है. इस मौके पर जेलर सोहन कुमार, उपाधीक्षक रागिनी कुमारी, मिथलेश कुमार सहित कई जेलकर्मी और कैदी उपस्थित रहे. यह प्रयास न केवल कैदियों को तकनीकी ज्ञान दे रहा है, बल्कि उनके जीवन में एक नयी उम्मीद भी जगा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है