हरदिया व राजापट्टी चेकपोस्टों पर सीओ और थानाध्यक्ष ने की वाहनों की जांच

बैकुंठपुर. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को करीब देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 15, 2025 7:42 PM

बैकुंठपुर. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को करीब देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सारण व सीवान की सीमा से सटे बने हरदिया व राजापट्टी में बने चेकपोस्टों पर पुलिस का जांच अभियान जारी है. दूसरे थाना क्षेत्र व दूसरे जिलों से आने वाले सभी तरह के वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बुधवार को सीओ गौतम कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने चेकपोस्टों पर चरपहिया वाहनों की सघन जांच की. उन्होंने बताया कि चारों तरफ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पूरे प्रखंड में 144 लागू है. कहीं से किसी प्रकार के बाहरी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि दोपहिये वाहन पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस और अन्य कमी पाये जाने की स्थिति में 16 हजार फाइन की वसूली की गयी है. इसमें तमाम पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जो चुनाव आयोग का निर्देश है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है ताकि कहीं से कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव में शराब, पैसा तथा अन्य मादक पदार्थों को प्रखंड में न लाने पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है