बसडीला गांव में घर में चोरी के दौरान हुई भिड़ंत, तीन लोग घायल, एक गिरफ्तार

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में सोमवार की शाम घर में चोरी की घटना के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 18, 2025 4:54 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में सोमवार की शाम घर में चोरी की घटना के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान सबेया अंजू, नजमुद्दीन और गुलाशामा खातून के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज किया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि ईश महम्मद, राइस मियां और उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की. आरोप है कि घर में चोरी करने की कोशिश के दौरान यह विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. इस दौरान एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आयीं. नगर थाने की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित युवक को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है